बाबा जी मेरे घर पर आइये रे भजन लिरिक्स

बाबा जी मेरे घर पर आइये रे भजन Baba Ji Mere Ghar Pe Aaiye Re Bhajan

 
बाबा जी मेरे घर पर आइये रे भजन लिरिक्स Baba Ji Mere Ghar Pe Aaiye Re Bhajan Lyrics

बाबा जी मेरे घर पर आइये रे, बाट में त्यार (इन्तजार में ) खड़ा पाऊँगा,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, लीले पे तू चढ़ के आइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,

घणें दिनों से बाट मैं देखूँ  ईब लग कोन्या आया,
कुण सी गलती होइ मेरे से, क्यों रूस्या मेरा बाबा,
ख़ोट तू मेरा बताइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, लीले पे तू चढ़ के आइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,

तेरे आण की ख़ुशी में, बाबा सवामणी लगवाउँगा,
खीर चूरमा माखन मिश्री, थारे भोग लगाउँगा,
बता, के संग में तू खाइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, लीले पे तू चढ़ के आइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,

राजी हो स्वीकार करो बाबा, थारी  जोत जगाऊँगा,
धजा नारियल सवा रुपया थारे भेंट चढ़ाऊँगा,
मान तू मेरा बढाइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, लीले पे तू चढ़ के आइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,

संजू भिवानी (लेखक : Sanjay Gautam ) वाले ने बाबा, दिल से टेर लगाई जी,
तावळ (जल्दी ) करके आजा बाबा, ईब क्यों देर लगाई जी,
भगत ने ना तरसाइए रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, लीले पे तू चढ़ के आइये रे,
बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा, बाट में त्यार खड़ा पाऊँगा,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

+

एक टिप्पणी भेजें