करने सबका बेड़ा पार नानक आये हैं

करने सबका बेड़ा पार नानक आये हैं

Latest Bhajan Lyrics

लेके जन्म साकार,
करने सबका बेड़ा पार,
नानक आये हैं।

बाबा दुखड़े हरण आये हैं,
सबकी झोलियां भरने आये हैं,
सबकी पूरी करने मुराद,
करने भवसागर से पार,
नानक आये हैं।

पिता कालू जी के घर आये हैं,
माता तृप्ता की भगवान सवेरे हैं,
तलवंडी में जयकार,
खुशियां छाई अपरम्पार,
नानक आये हैं।

मैं तो खुशियां मनाऊं,
नानक आये हैं
मैं तो झूम झूम नाचूं,
नानक आये हैं,
माधव गोकुल लेते,
चरण आधार,
करते दर्शन बारम्बार,
नानक आये हैं।


NANAK AAYE HAIN | Guru Nanak Jayanti 2023 | करने बेडा सबका पार नानक आये हैं | Sai Gokul Udasi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post