जहाँ भी कीर्तन हो बाबा का लीले चढ़ कर के आइये भजन
जहाँ भी कीर्तन हो बाबा का, लीले चढ़ कर के आइये,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
जहाँ भी कीर्तन हो बाबा का, लीले चढ़ कर के आइये,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
तेरा केसर तिलक लगावांगा, चाँदी का छतर चढ़ावांगा,
चुन चुन कर कलियाँ बाग़ा, से सुन्दर गजरा बनवांगा,
पहन कसुमल बाग़ा बाबा, खिलखिल कर तुम हँसियों,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
यो छप्पन भोग बणाया है, सब भगतों को बुलवाया है,
पेड़ो से थाली भरी हुई, और नागर पान मँगाया है,
हुकम हमारे लायक हो तो, हम बच्चोँ से कहियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
तुम्हे मीठे भजन सुनवाऐंगे, नैना सूं नैण लडावागे
खुद नाचेंगे हम सांवरिया, और साथ में तुम्हे नचाएंगे,
तेरी मस्ती का रंग उतरे ना ही, ऐसी मस्ती में रंगियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
कोई भूल अगर हो जाए तो, नहीं दिल से उसे लगाना तुम,
इन भगतों की अर्जी साँवरिया, जल्दी पास कराना तुम,
संजू (संजय गौतम जी ) के संग इन भगतों की याह विनती है सुनियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
तेरा इतना लाड लडावांगा, तुम देखते रहियो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं