बाबा तेरा बड़ा उपकार भजन

बाबा तेरा बड़ा उपकार भजन

बाबा तेरा बड़ा उपकार भजन Baba Tera Bada Hai Upkar Bhajan Lyrics

मेरी झोली है भर आई, मेरे घर को तूने बसाई,
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार

ले जाउंगी तुझको मैं अपने दिल में बसाके
करुँगी तुझको अर्पण मैं जीवन हाँ
ले आया खुशियों का भंडार
बाबा तू है पालनहार
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार
 
मेरे दिल की अरज़ है ना ये सहज है
भक्तों की सूनी बगिया में बाबा आ आ आ
हो करके बेडा अपरम्पार
चढ़के लीले पे सवार
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार

मेरे जीवन के ये पल ना आएंगे ये फिर कल
तू कर दे दूर अँधेरे ओ बाबा हाँ
तेरी महिमा अजब विशाल
करके भक्तो को मालामाल
तेरे प्यार की हुई बौछार
ओ बाबा तेरा बड़ा उपकार
मेरे बाबा तेरा बड़ा उपकार


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post