हाथो में है मोरछड़ी और एक हाथ निशान भजन
हाथो में है मोरछड़ी और एक हाथ निशान
आई तेरे दर पे बाबा, रख ले मेरा मान
रख लो मेरी लाज प्रभुजी, दीनानाथ बिहारी
शरण पड़ी हूँ तेरी बाबा, आज मैं दुखियारी
हे श्याम गिरिवरधारी, ओ लीले के असवारी
१.श्याम के चर्चे सारे जग में ,सबने सुनी कहानी
तुझसे ही तो रौशन होती, मेरी ये ज़िंदगानी
मैं तुझसे तू मुझसे करता, है जो दिल की बातें
झूठे इस संसार को क्या, बताएं रिश्ते नाते
हे श्याम गिरिवरधारी, ओ लीले के असवारी
२. पर्चे तेरे पूजे दुनिया, कलियुग के अवतारी
खुद को खोकर तुझको पाया, ओ बांकेबिहारी
रोम रोम में तू ही बसा है, किसको जाके दिखाऊं
नैना बरसे नीर तो उसमे, तुझको ही मैं बहाऊँ
हे श्याम गिरिवरधारी, ओ लीले के असवारी
३. श्याम खेवैया जीवन नैया, अटकी बीच भवर में
पार लगा दो इसको कन्हैया, तुझसे धीर धरे हैं
श्वेता रौनक अरज़ लगावे, दरश दिखा दो मोहन
भक्तों की विनती यही है, कर दो नैना पावन
हे श्याम गिरिवरधारी, ओ लीले के असवारी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer:- Shweta AgrawalLyricist:-Shweta Agrawal,Ronak Jhunjhunwala
Music Credits:-Pritesh Pandey
Video Credits:-Sunil Professional (7004501296)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं