वक़्त हसाए वक़्त रुलाए वक़्त बड़ा बलवान भजन लिरिक्स Waqt Hasaye Waqt Rulaye Bhajan Lyrics

वक़्त हसाए वक़्त रुलाए वक़्त बड़ा बलवान भजन लिरिक्स Waqt Hasaye Waqt Rulaye Bhajan Lyrics

 
वक़्त हसाए वक़्त रुलाए वक़्त बड़ा बलवान भजन लिरिक्स Waqt Hasaye Waqt Rulaye Bhajan Lyrics

वक़्त हसाए वक़्त रुलाए, वक़्त बड़ा बलवान सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
वक़्त हसाए वक़्त रुलाए, वक़्त बड़ा बलवान सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
शक्ति बाण जब लगा लखन को, मूर्छित हो गिरते देखा,
तीनो लोक के दुखहर्ता को, दुःख में बिकल रोते देखा,
काल चक्र की गति है निराली, बच न सके श्री राम सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
 
एक लख पूत सवा लख नाती, रावण का परिवार था,
पल में हो गया सर्वनाश, बस समय का क्रूर प्रहार था,
अद्भुद सोने की लंका को, होना पड़ा वीरान सुनों,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,

राजा बली जैसा नहीं दूजा, भूमण्डल पे दानी था,
स्वर्ग धरा पाताल था बस में, महाबली वो ज्ञानी था,
बामन रूप में छले श्री हरी, टूट गया अभिमान सुनों,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,

कभी रात कभी दिन का आना, कभी धूप कभी चाँदनी,
वक़्त ही लाये सावन पतझड़ और और बसंत की रागिनी,
वक़्त सगा ना "सत्येंद्र" (गायक) किसी का, ना करना तू ग़ुमान सुनों,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,
वक़्त हसाए वक़्त रुलाए, वक़्त बड़ा बलवान सुनो,
चौदह बरस बने बनवासी, स्वयं राम भगवान सुनो,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

1 टिप्पणी

  1. जय श्री राम