अपने कान्हा के संग राधा कैसे नाचेगी

अपने कान्हा के संग राधा कैसे नाचेगी

 
अपने कान्हा के संग राधा कैसे नाचेगी लिरिक्स Apane Kanha Ke Sang Radha kaise Nachegi Lyrics

अपने कान्हा के संग राधा कैसे नाचेगी,
ओ बरसाने वाळी रे, तू दिखा दे प्यारी रे,
तू जैसे भी नचायें श्याम वैसे नाचूंगी,
दिल तो पे वारी रे, मेरे बनवारी  रे,

ये नाचे नाचे बण (वन)के मोर, घटा उठे घनघोर,
मेरे दिल पे कन्हैया मेरा चले नहीं जोर,
कोयल कु कु गा री रे, मस्ती मोपे छा री रे,

चुनरी उड़े तो उड़े, पायल टूटे तो टूटे,
तेरा हो बैठ्या री श्याम, दुनियाँ रूठे तो रूठे,
तेरी मेरी यारी ये राधा, सबसे न्यारी रे,

तू ही राधा मेरी जान, तू ही मेरी मुस्कान,
तेरे नाम से कन्हैया मुझे मिली पहचान,
कैसे रंग डारी रे, तूने गिरधारी रे,

"राज मैहर" के ये बोल सरगम समझो ना मखौल,
प्रीत अपनी भी खरी, चाहे राधा ले तौल,
देखे दुनियाँ सारी रे, प्रीत ये हमारी रे,
अपने कान्हा के संग राधा कैसे नाचेगी,
ओ बरसाने वाळी रे, तू दिखा दे प्यारी रे,
तू जैसे भी नचायें श्याम वैसे नाचूंगी,
दिल तो पे वारी रे, मेरे बनवारी  रे,
देखे दुनियाँ सारी रे, प्रीत ये हमारी रे,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Krishn Bhajan - Apne Kanha Ke Sang Radha Kaise Nachegi
Producer - Shubham Audio Video
Presented By - Rathore Cassettes HD
यह भी देखें You May Also Like
Next Post Previous Post