बहारों फूल बरसाओं मेरे गुरुदेव आयें हैं

बहारों फूल बरसाओं मेरे गुरुदेव आयें हैं

 
बहारों फूल बरसाओं मेरे गुरुदेव आयें हैं Baharo Phool Barsaao Lyrics

बहारों फूल बरसाओं, मेरे गुरुदेव आयें हैं,
भक्ति के पुष्प बरसाओ, मेरे गुरुदेव आयें हैं,
बहारों फूल बरसाओं, मेरे गुरुदेव आयें हैं,

जिधर को नज़र जाती है, नजारें ही नजारें हैं
श्री गुरुदेव के चरणों में, सहारे ही सहारे है
गुनाहों तुम ना शर्माओं, ये बख्शनहार आयें है,
बहारों फूल बरसाओं, मेरे गुरुदेव आयें हैं,

गुरु ब्रम्हा, गुरु विष्णु, गुरु ही महेश हैं मेरे
गुरु स्वामी, गुरु मालिक, गुरु देवता है बस मेरे
चरण रज़ शीश पे लगाओ, मेरे गुरु देव आयें है,
बहारों फूल बरसाओं, मेरे गुरुदेव आयें हैं,

मुकद्दर आज़माना है, यहाँ आज़मा कर देखो
ये किस्मत को बदल देंगे, इन्हें अपना कर के देखों
ये झोलियाँ पल में भर देंगे, दया भंडार आयें है,
बहारों फूल बरसाओं, मेरे गुरुदेव आयें हैं,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post