कुछ सोच विचार ले ऐ प्राणी भजन लिरिक्स Kuch Soch Vichar Le Aie Prani Bhajan Lyrics

कुछ सोच विचार ले ऐ प्राणी भजन लिरिक्स Kuch Soch Vichar Le Aie Prani Bhajan Lyrics

 
कुछ सोच विचार ले ऐ प्राणी भजन लिरिक्स Kuch Soch Vichar Le Aie Prani Bhajan Lyrics

कुछ सोच विचार ले, ऐ प्राणी, ये जन्म नहीं हर बार मिले
तेरा लोक परलोक सँवर जाये, जो सतगुरु तारनहार मिले

इस फ़ानी दुनियां में बंदे, तू भक्ति कमाने आया हैं
झूठी ममता के धंधो में, नहीं मूल गंवाने आया हैं
चाहत हो मन में यही तेरे, श्री गुरु चरणों का प्यार मिले
तेरा लोक परलोक सँवर जाये, जो सतगुरु तारनहार मिले

ग्रंथो की वाणी पढ़ सुन के, यदि उस पर थोड़ा अमल करो
सुधार के अपने कर्मो को, अपना जीवन तुम सफल करो
फिर ऐसी गुरुमुख प्यारों को, श्री परमहंस अवतार मिले
कुछ सोच विचार ले, ऐ प्राणी ये जन्म नहीं हर बार मिले

लेकर के सहारा सतगुरु का, कांटा गर मन का बदल डालें
भक्ति की गाड़ी पर चढ़ कर, मार्ग अपना ही बदल डालें
निज देश पहुँच के दास तुझे, मालिक का सच्चा प्यार मिले
कुछ सोच विचार ले, ऐ प्राणी, ये जन्म नहीं हर बार मिले
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें