मोहन मुरली वालेया तू आजा वे भजन
श्याम सुन्दर तू ऐ चन वरगा,
ते असि अम्बरो टूटदे तारे हाँ,
सानू इना ना तड़पाया कर,
की असि पेला ही गमां दे मारे हाँ,
ओ साड्डा मुड़ मुड़ मरनु जी करदा,
ते असि जिउँदे तेरे सहारे हाँ,
साड्डे नैना इम्तेहान ले आकर,
के असि थोड़िया उमरा वाळे हाँ,
मोहन मुरली वालेया तू आजा वे,
मोहन मुरली वालेया तू आजा वे,
आजा वे एक वार फेरा पा जा वे,
आजा वे एक वार फेरा पा जा वे
दिलों मैं तेनु प्यार करा, मुह ना इजहार करा,
ये अँखियाँ बोल पइया, मैं लख इंकार करा,
मैं लख इंकार करा,
किन्नी देर तेरे कोलो प्यार लुकाया ऐ,
होके मजबूर हाल दिल दा सुणाया ऐ,
किना मैं तेनु प्यार करा, किदा मैं इजहार करा,
ये अँखियाँ बोल पइया, मैं लख इंकार करा,
मैं लख इंकार करा,
सांवरी सूरत वालेया मुख मोड़ी ना,
चरण कमल ते रख ले प्रीत तोड़ी ना,
एक पास जग सारा दूजे पास प्यारे,
मर्जी ऐ तेरी हूण डोब भवे तार दे,
असा ला इंतजार करा, मैं तेरा ऐतबार करा,
ये अँखियाँ बोल पइया, मैं लख इंकार करा,
मैं लख इंकार करा,
पिले पीताम्बर वालेया रूस जाई ना,
मेरा प्रेम निराला तू आजमाई ना,
मिल जावे मिट जावे, अँखियाँ दी प्यास वे,
जागेगा नसीब मेरा, पूरी कर आस वे,
मैं तेरा दीदार करा, वे सौ सौ बार करा,
ये अँखियाँ बोल पइया, मैं लख इंकार करा,
मैं लख इंकार करा,
मोहन मुरली वालेया तू आजा वे,
मोहन मुरली वालेंया तू आजा वे,
आजा वे एक वार फेरा पा जा वे,
मोहन मुरली वालेया तू आजा वे,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|
Krishna Bhajan Lyrics Hindi,Shri Gaurav Krishna Goswami Bhajan Lyrics Hindi