भा गया मुझे द्वार तुम्हारा आया हाथ को जोड़ के, गौरी सुत गणराज पधारो, बीच सभा सब छोड़ के।। (1)
द्वार तुम्हारे लेने आया, कीर्तन में अब रस भर दो, मैंने सब भक्तों को बोला, गणपति जी की जय बोलो, (सब उठाएं हाथों को अपने, दोनों हाथ को जोड़ के,) ×2
गौरी सुत गणराज पधारो, बीच सभा सब छोड़ के।। (2)
शिव गौरा के तुम गणेशा, इतना मुझे भी बता दो तुम, कैसे तुमको सब रिझाते, वैसा मुझे बता दो तुम, (अबकी नंबर मेरा आया, स्वागत करूं सब छोड़ कर,) ×2 गौरी सुत गणराज पधारो, बीच सभा सब छोड़ के।। (3)
Chalisa Lyrics in Hindi,Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
मैं ना जानूं पूजा थारी, आस लगाए थारे कीर्तन में, दर्शन देने आओ देवा, मेरा सब कुछ अर्पण है, (नाम करा दे इस ललित का, भरी सभा के बीच में,) ×2 गौरी सुत गणराज पधारो, बीच सभा सब छोड़ के।। (4)
कर दो तुम अरदास गौरा को, कीर्तन में शिव गौरा आएंगे, चौखट पे तेरी आने वाले, सब दिन मौज उड़ाएंगे,
(कीर्तन में अब बरसेगा रस, कीर्तन में आओ सब छोड़ के,) ×2 गौरी सुत गणराज पधारो, बीच सभा सब छोड़ के।। (दोहराव)
भा गया मुझे द्वार तुम्हारा, आया हाथ को जोड़ के, गौरी सुत गणराज पधारो, बीच सभा सब छोड़ के।।
SINGER - LALIT MALI Mob No - 9907770327 Lyrics:- Lalit Mali | Aarti Mali Music & Vedio :- Aashish pareek production Special Thanks :- Shivanshu Chaurasiya & Aarti Mali