साँसों की माला पे सिमरूँ मैं शिव तेरा

साँसों की माला पे सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम

 
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम Sanso Ki Mala Pe Simaru Main Shiv Lyrics

साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
अपनें मन में हरदम रहता है, शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,

शिव शंकर तुम, हो हितकारी,ओ भोले त्रिपुरारी,
शिव शंकर तुम, हो हितकारी,ओ भोले त्रिपुरारी,
तू ही रखवाला मेरा शिवजी, तू ही है राम,
तू ही रखवाला मेरा शिवजी, तू ही है राम,
साँसों की माला पे,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
शिव तू ही है मेरा, भाग्य विधाता, तू ही है भगवान,
शिव तू ही है मेरा, भाग्य विधाता, तू ही है भगवान,
तूने सबकी बिगड़ी बनाई, तू ही है सर्व नाम,
तूने सबकी बिगड़ी बनाई, तू ही है सर्व नाम,
साँसों की माला पे,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,

तेरे दर पे मैं, कैसे आऊँ, कैसे तेरे दर्शन पाऊँ,
तेरे दर पे मैं, कैसे आऊँ, कैसे तेरे दर्शन पाऊँ,
'पूनम' (गायिका) बोले शिवजी, तेरे चरणों में सुखधाम,
'पूनम' (गायिका) बोले शिवजी, तेरे चरणों में सुखधाम,
साँसों की माला पे,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,

साँसों की माला पे,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
अपनें मन में हरदम रहता है, शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
साँसों की माला पे, सिमरूँ मैं शिव तेरा नाम,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post