छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा भजन

छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा भजन

रहे हाथ तेरा सर पे हमारे
तेरी शरण में जीवन गुज़ारे
हर पल हो हमको दर्शन तुम्हारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा
रहे श्याम जब तक ये जीवन हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा

तुम्ही हो हमारे सुख दुःख के साथी
तुम्ही हो हमारी नैया के माँझी,
तेरे सिवा ना कोई दूजा हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा

वो पल कभी ना जीवन में आये
तुमको कन्हैया हम भूल जाएँ
सोनू वो पल हो अंतिम हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post