सब छोड़ के आये हैं हम भजन

सब छोड़ के आये हैं हम भजन

 
सब छोड़ के आये हैं हम भजन Sab Chod Ke Aaye Hain Hum Bhajan Lyrics

सब छोड़ कर दर पे, आये है हम,
दूर कर दो बाबा, दूर कर दो बाबा,
पीर सारे गम,
सब छोड़ कर दर पे, आये है हम,

मेरी जिन्दगी में गम ही गम हैं,
नहीं दूर होते नहीं होते कम हैं,
सर पे हाथ रख दो,
सर पे हाथ रख दो, तेरे है हम,
सब छोड़ कर दर पे, आये है हम,


तू है बाबा हारे का सहारा,
तू है बाबा हारे का सहारा,
वीणा (गायिका) को भी
वीणा को भी,दिखा दो किनारा,
खाटू श्याम रंग में हम गये है रंग,
सब छोड़ कर दर पे, आये है हम,
दूर कर दो बाबा, दूर कर दो बाबा,
पीर सारे गम,
सब छोड़ कर दर पे, आये है हम,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post