सब छोड़ के जमाना आया हूँ तेरे द्वारे

सब छोड़ के जमाना आया हूँ तेरे द्वारे भजन

 
सब छोड़ के जमाना आया हूँ तेरे द्वारे भजन Sab Chhod Ke Jamana Aaya Hu Tere Dware Bhajan Lyrics

सब छोड़ के जमाना, आया हूँ तेरे द्वारे,
नैया भँवर में मेरी, तू डुबो या ला किनारे,
सब छोड़ के जमाना,

नदियाँ बड़ी है गहरी पतवार भी हैं टूटे,
सँग साथ जो चले थे प्रवाहों में सारे छूटे,
तुममे ही अब भरोसा, थामें चरण तुम्हारे,
नैया भँवर में मेरी, तू डुबो या ला किनारे,
सब छोड़ के जमाना,

उम्मीद की ये ज्योति, मेरे साईं बुझ न जाए,
चौखट पे तेरी आके बैठा हूँ सिर झुकाये,
उम्मीद की ये ज्योति, मेरे साईं बुझ न जाए,
चौखट पे तेरी आके बैठा हूँ सिर झुकाये,
तेरी बंदगी में मैने, दिन रात हैं गुजारे,
नैया भँवर में मेरी, तू डुबो या ला किनारे,
सब छोड़ के जमाना,

मेरी दिल की धड़कनें भी बस गीत तेरे गाएँ,
दर छोड़ के तुम्हारा, तूँ बता कहा पे जाएँ,
मेरी जिन्दगी है केवल अब तो तेरे सहारे,
नैया भँवर में मेरी, तू डुबो या ला किनारे,
सब छोड़ के जमाना,
सब छोड़ के जमाना, आया हूँ तेरे द्वारे,
नैया भँवर में मेरी, तू डुबो या ला किनारे,
सब छोड़ के जमाना,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post