ग्यारस की रात फिर आयी रे भजन लिरिक्स Gyaras Ki Raat Phir Aayi Re Bhajan Lyrics
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
मिलती नजर तो दिल है उछलता,
झुकती ना पलकें मनवा ना भरता,
मिलती नजर तो दिल है उछलता,
झुकती ना पलकें मनवा ना भरता,
बाबा के जयकारे गूंजे गगन में,
बाबा के जयकारे गूंजे गगन में,
दर्शन तेरा सारे दुखड़े हरता,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
जाने क्या जादू करता सांवरियां,
देखन वाला होता बाँवरियाँ,
जाने क्या जादू करता सांवरियां,
देखन वाला होता बाँवरियाँ,
जी करता है वापस ना जाएँ,
जी करता है वापस ना जाएँ,
जाएँ तो बाबा को ले आएं,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
आते जो खाटू में प्रेमी दीवाने,
ले जाते वो मन चाहे खजाने,
आते जो खाटू में प्रेमी दीवाने,
ले जाते वो मन चाहे खजाने,
बाबा भी भक्तों का आशिक पुराना,
बाबा भी भक्तों का आशिक पुराना,
'चौखानी' (लेखक) आया है इनको रिझाने,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
मिलती नजर तो दिल है उछलता,
झुकती ना पलकें मनवा ना भरता,
मिलती नजर तो दिल है उछलता,
झुकती ना पलकें मनवा ना भरता,
बाबा के जयकारे गूंजे गगन में,
बाबा के जयकारे गूंजे गगन में,
दर्शन तेरा सारे दुखड़े हरता,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
जाने क्या जादू करता सांवरियां,
देखन वाला होता बाँवरियाँ,
जाने क्या जादू करता सांवरियां,
देखन वाला होता बाँवरियाँ,
जी करता है वापस ना जाएँ,
जी करता है वापस ना जाएँ,
जाएँ तो बाबा को ले आएं,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
आते जो खाटू में प्रेमी दीवाने,
ले जाते वो मन चाहे खजाने,
आते जो खाटू में प्रेमी दीवाने,
ले जाते वो मन चाहे खजाने,
बाबा भी भक्तों का आशिक पुराना,
बाबा भी भक्तों का आशिक पुराना,
'चौखानी' (लेखक) आया है इनको रिझाने,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
कीर्तन की रात फिर आई रे,
श्याम मिलन हो रहा है,
मेरे मन की कली मुस्काई रे,
ग्यारस की रात फिर आयी रे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- इस खाटू वाले ते कैसी होगी यारी रै लिरिक्स Khatu Wale Ki Yari Lyrics
- पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी भजन लिरिक्स Haar Nahi Hogi Bhajan Lyrics
- ओढ़ी श्याम नाम की चुनरिया रे लिरिक्स Odhi Shyam Nam Ki Chunariya Lyrics
- राधे राधे जप ले प्राणी भजन लिरिक्स Radhey Radhey Jap Le Lyrics
- श्याम नाम के साबुन से जो मन का मैल छुड़ायेगा लिरिक्स Shyam Nam Ke Sabun Lyrics
- मेहर करो मेरे सांवरिया लिरिक्स Mehar Karo Sanwariya Lyrics