हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाये

हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाये भजन

 
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाये भजन लिरिक्स Har Gyaras Par Me Hi Aau Bhajan Lyrics

हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाये
एक ग्यारस पर गरीबों के घर तू भी आये
ओ घर आजा सांवरा मेरा दिल बावरा,

चल जा घोडा नीले वाला खाटू में जाना,
खाटू में जाकर मेरे बाबा को तू लाना,
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ ऐसा ना हो पाये,
एक ग्यारस पर गरीबों के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा मेरा दिल बावरा,

श्यामधनी की महिमा सारे जग में छाई है,
मोर मुकुट वाले ने ऐसी बंसी बजाई है,
कलयुग अवतारी है बाबा सबके मन को भाये,
एक ग्यारस पर गरीबों के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा मेरा दिल बावरा,

गइआ चराने वाला मेरा कान्हा न्यारा है,
माखन चोरी करने वाला कान्हा प्यारा है,
खाटू की नागरी में आकर ‘कमली’भी ये गाये,
एक ग्यारस पर गरीबों के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा मेरा दिल बावरा,

मोरछड़ी लहराकर बाबा सबको तारे है,
इनकी लीला जाने केवल श्याम प्यारे हैं,
जो भी तेरे दर पे आये हार कभी ना पाये,
एक ग्यारस पर गरीबों के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा मेरा दिल बावरा,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


Next Post Previous Post