छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये हैं लिरिक्स Chhod Bekunth Ko Khatu Me Shyam Lyrics

छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये हैं लिरिक्स Chhod Bekunth Ko Khatu Me Shyam Lyrics

 
छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये हैं लिरिक्स Chhod Bekunth Ko Khatu Me Shyam Lyrics

छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
बात ये सुन मैंने जब, ये पग बढ़ाएं हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
श्याम सुन्दर की मूरत का, नजारा कर लो,
दिल नहीं भरता तो जाकर दुबारा कर लो,
श्याम से प्यार करो, इनका दीदार करो,
आये हैं श्याम यहाँ, इनका सत्कार करो,
कर में मुरलियाँ है, सुन्दर साँवरियाँ है,
लीले पे चढ़ के आये हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,

जिधर भी देखो निराली ये, छँटा छाई है,
श्याम के लिए उमड़ श्याम घटा आई है,
होने विभोर लगे, नाचने मोर  लगे,
प्रीत के मेले यहाँ, है चारों और लगे,
मधुरता है मधुवन में, गूँजे है कुंजन में,
नारायण नर कहाये हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,

माँ सेव्यम पराजितः माँ से वर लिया,
दान कर शीश का दुनियाँ में, नाम ऐसा किया,
कृष्ण से नाम लिया, है अद्भुद काम किया,
सहारा हारे का, ये मन में ठान लिया,
'बावरा' (राजू जी बावरा ) कहता है, मस्ती में रहता है,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में,
श्याम आये हैं, मस्ती में मस्त छायें हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
बात ये सुन मैंने जब, ये पग बढ़ाएं हैं,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में, श्याम आये हैं,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें