होली खेले श्याम धणी भजन लिरिक्स Holi Khele Shyam Dhani Bhajan Lyrics

होली खेले श्याम धणी भजन लिरिक्स Holi Khele Shyam Dhani Bhajan Lyrics

 
होली खेले श्याम धणी भजन लिरिक्स Holi Khele Shyam Dhani Bhajan Lyrics

भक्तों की टोली संग झूम झूम जायेंगे,
इस बार होली खाटू धाम की मनाएंगे,
वहां होलिया में उड़े रे गुलाल के होली खेले श्याम धणी,

साँचा दरबार खाटू धाम प्यारा प्यारा,
देखने ही लायक होवे होली का नज़ारा,
सारे भक्त वहां होते लाल लाल के होली खेले श्याम धणी,
वहां होलिया में उड़े रे गुलाल के होली खेले श्याम धणी,
 
लाखों लाखों सांवरिया के भक्त वहां आते हैं,
झूम झूम नाचते हैं चंग भी बजाते हैं,
वहां दिन रात होती है धमाल के होली खेले श्याम धणी,
वहां होलिया में उड़े रे गुलाल के होली खेले श्याम धणी,

रंग लाल लाल और रंग नीला पीला,
भक्त भी रंगीले मेरा श्याम भी रंगीला,
सब खुशियों से होते मालामाल के होली खेले श्याम धणी,
वहां होलिया में उड़े रे गुलाल के होली खेले श्याम धणी,

बनवारी (लेखक) एक बात सुनने में आई,
झोली भर भर श्याम देता है बिदाई,
वहां रोज़ रोज़ होता है कमाल के होली खेले श्याम धणी,
वहां होलिया में उड़े रे गुलाल के होली खेले श्याम धणी,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url