शिव भोले नाम तेरा जीने का है सहारा भजन
शिव भोले नाम तेरा, जीने का है सहारा,
अब तो शरण में ले लो, रो रो के दिल पुकारा,
शिव भोले नाम तेरा,
दुनियाँ में कोई अपना, देता नहीं दिखाई,
धीरज तुम्ही तो दोगे, तुमसे लगन लगाई,
तेरे बिना ना होगा, इक पल को भी गुजारा,
अब तो शरण में ले लो, रो रो के दिल पुकारा,
शिव भोले नाम तेरा,
मेरी जिंदगी के मालिक, मुझे आसरा है तेरा,
कोई रास्ता ना सूझे, कैसे मिटे अँधेरा,
मजधार में पड़ा हूँ, मेरा खो गया किनारा,
अब तो शरण में ले लो, रो रो के दिल पुकारा,
शिव भोले नाम तेरा,
तेरे नाम के दीवाने, बनकर ही अब रहेंगे,
दुःख दर्द जो भी आए, हंसकर ही सब सहेंगे,
तेरा साथ ना मिला तो, कैसे जियें बेचारा,
अब तो शरण में ले लो, रो रो के दिल पुकारा,
शिव भोले नाम तेरा,
तेरी दया ना होती, तो ये जनम ना होता,
तेरे ही बल से "राजू" पापो का बोझ ढोता,
अब तो तुम्ही संभालो, मैं हर तरफ से हारा,
अब तो शरण में ले लो, रो रो के दिल पुकारा,
शिव भोले नाम तेरा,
शिव भोले नाम तेरा, जीने का है सहारा,
अब तो शरण में ले लो, रो रो के दिल पुकारा,
शिव भोले नाम तेरा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं