ओ खाटू श्याम के बिना लिरिक्स O Khatu Shyam Ke Bina Bhajan
हाथ थाम लो हार ना जाऊं,
ओ मेरे खाटू के श्याम,
बात बात पर मैं तो पुकारू,
श्याम धनी तेरो ही नाम।
है यकीन इतना के,
मेरा काम बनेगा शर्तिया,
किसी और से क्या लेना देना,
तुम तक सारी अर्जियां।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नहीं चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नहीं मिलता,
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नहीं चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नहीं मिलता।
दुनिया की तू रीत ना जाने,
मोह माया के घर तू ठहरा,
छोड़ के आजा सबकुछ बंदेया,
खाटू से कर रिश्ता गहरा।
है तीन बाण के धारी,
ले वादा तुझसे कर लिया,
किसी और से क्या लेना देना,
तुम तक सारी अर्जियां,
तुम तक सारी अर्जियां।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नही चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नही मिलता।
हार को तेरी जीत में बदले,
क्यों रोता है रे तू पगले,
खाटू के दर पर तू आ,
खाटू के दर पर तू आ।
मन में तू विश्वास करले,
खाली झोली तेरी भरले,
खाटू के दर पर तू आ,
खाटू के दर पर तू आ।
है हारे के सहारे,
तूने दुख सारा ही हर लिया,
किसी और से क्या लेना देना,
तुम तक सारी अर्जियां।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नही चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नही मिलता।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नही चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नही मिलता।
ओ मेरे खाटू के श्याम,
बात बात पर मैं तो पुकारू,
श्याम धनी तेरो ही नाम।
है यकीन इतना के,
मेरा काम बनेगा शर्तिया,
किसी और से क्या लेना देना,
तुम तक सारी अर्जियां।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नहीं चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नहीं मिलता,
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नहीं चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नहीं मिलता।
दुनिया की तू रीत ना जाने,
मोह माया के घर तू ठहरा,
छोड़ के आजा सबकुछ बंदेया,
खाटू से कर रिश्ता गहरा।
है तीन बाण के धारी,
ले वादा तुझसे कर लिया,
किसी और से क्या लेना देना,
तुम तक सारी अर्जियां,
तुम तक सारी अर्जियां।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नही चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नही मिलता।
हार को तेरी जीत में बदले,
क्यों रोता है रे तू पगले,
खाटू के दर पर तू आ,
खाटू के दर पर तू आ।
मन में तू विश्वास करले,
खाली झोली तेरी भरले,
खाटू के दर पर तू आ,
खाटू के दर पर तू आ।
है हारे के सहारे,
तूने दुख सारा ही हर लिया,
किसी और से क्या लेना देना,
तुम तक सारी अर्जियां।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नही चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नही मिलता।
ओ खाटू श्याम के बिना,
मेरा अब काम नही चलता,
माना काम निकल जाए,
पर आराम नही मिलता।
Khaatu Shyaam Ke Binaa ( खाटू श्याम के बिना )| New Official Video Song 2024 | Youngest Couple | 20M
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।