हम है बांके बिहारी के बाँके बिहारी

हम है बांके बिहारी के बाँके बिहारी भजन

 
हम है बांके बिहारी के बाँके बिहारी हमारे हैं भजन लिरिक्स Hum Hai Banke Bihari Ke Lyrics

हम हैं बांके बिहारी के, बाँके बिहारी हमारे हैं,
पल भर ना रहते दूर कहीं, साँचे मीत हमारे हैं,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।

रहता हमारा सदा उनको मेरा ध्यान,
रहता हमारा सदा उनको मेरा ध्यान,
आने ना देते कोई व्यवधान,
वो ही जीवन धन हमारे है,
बाँके बिहारी हमारे हैं,
हम है बाँके बिहारी के,
बांके बिहारी हमारे हैं,

वो है दिन बंधू
मैं हूँ अति दीन,
वो है सुख के सिन्धु
मैं हूँ जल की मीन,
ऐसे संबंध हमारे हैं,
बाँके बिहारी हमारे है,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।

चित्र विचित्र के पालन हार,
सदा ही लुटाते है अनुपम प्यार,
जन्मों जनम से हमारे है,
बाँके बिहारी हमारे है,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।
पल भर ना रहते दूर कहीं,
साँचें मीत हमारे है,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post