हम है बांके बिहारी के बाँके बिहारी भजन
हम हैं बांके बिहारी के, बाँके बिहारी हमारे हैं,
पल भर ना रहते दूर कहीं, साँचे मीत हमारे हैं,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।
रहता हमारा सदा उनको मेरा ध्यान,
रहता हमारा सदा उनको मेरा ध्यान,
आने ना देते कोई व्यवधान,
वो ही जीवन धन हमारे है,
बाँके बिहारी हमारे हैं,
हम है बाँके बिहारी के,
बांके बिहारी हमारे हैं,
वो है दिन बंधू
मैं हूँ अति दीन,
वो है सुख के सिन्धु
मैं हूँ जल की मीन,
ऐसे संबंध हमारे हैं,
बाँके बिहारी हमारे है,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।
चित्र विचित्र के पालन हार,
सदा ही लुटाते है अनुपम प्यार,
जन्मों जनम से हमारे है,
बाँके बिहारी हमारे है,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।
पल भर ना रहते दूर कहीं,
साँचें मीत हमारे है,
हम है बाँके बिहारी के,
बाँके बिहारी हमारे हैं।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं