नैनन में श्याम समायो रोग लगायो भजन

नैनन में श्याम समायो रोग लगायो कान्हा ने भजन

 
नैनन में श्याम समायो रोग लगायो कान्हा ने लिरिक्स Nainan Me Shyam Samayo Bhajan Lyrics

नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में, नैनन में,
नैनन में श्याम समायो,रोग लगाया कान्हा ने,

जबसे देखि तेरी सूरत, दुनिया नजर ना आवे,
अधरंग में मेरे श्याम श्याम है, तू ही प्यास बुझावे,
नैनन में, नैनन में,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,

तेरी अँखियाँ देख मरी मैं, तू कान्हा चित चोर,
तुम को जबसे देखा मैंने,  ढूँढू मैं चहुँ और,
नैनन में, नैनन में,
नैनन में, श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,

कान्हा ऐसी रहमत करदो, जीवन में प्रकाश हो,
शैलेन्द्रर तुम से बतलाये, पूरी मेरी आस हो,
मेरे जीवन संग प्रकाश, चमक चंदा और तारो में,
नैनन में, नैनन में,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो, रोग लगाया कान्हा ने,
मैं सुध भुध भूली सारी, रोग लगायो कान्हा ने,
नैनन में श्याम समायो,रोग लगाया कान्हा ने,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post