वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में ख़ुशबू बिहारी जी की आती है लिरिक्स Vrindavan Ki In Kunj Galin Me Bhajan Lyrics

वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में ख़ुशबू बिहारी जी की आती है लिरिक्स Vrindavan Ki In Kunj Galin Me Bhajan Lyrics

 
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में ख़ुशबू बिहारी जी की आती है लिरिक्स Vrindavan Ki In Kunj Galin Me Bhajan Lyrics

स्वर्ग में कहाँ मधुर ध्वनि राधे राधे की,
स्वर्ग में कहा कलित कुञ्ज अभिराम है,
स्वर्ग में है कहाँ है भीड़ गोपी ग्वाल ग्वालन की,
स्वर्ग में कहाँ माँ नैया यमुना अभिराम है,
स्वर्ग में सरस ब्रिज भाषा का प्रचार कहाँ,
स्वर्ग में कहाँ माखन चोर घनश्याम है,
स्वर्ग में अमित सुख इतना अपार कहां,
स्वर्ग से भी श्रेष्ठ मेरो वृन्दावन धाम है,
स्वर्ग से भी श्रेष्ठ मेरो वृन्दावन धाम है,

वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
ख़ुशबू बिहारी जी की आती है,
मन में समा के मुझे मदहोश बना के,
दर पे बिहारी के ले जाती है,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
ख़ुशबू बिहारी जी की आती है,
ऐसी सुगंध छाई है चहूँ ओरी,
रसिकों को खींच लेती, बाँध प्रेम डोरी,
जग को भुलाये, महक ये दिल में समायें,
प्रेमियों के मन को ये भाती है,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
ख़ुशबू बिहारी जी की आती है,

धन्य वृन्दावन में बहे पुरवैया
लता पता महके, फूल और कलियाँ,
पुष्प पुष्प में, हर कली काली में,
दिव्य सुगंध भर आती है,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
ख़ुशबू बिहारी जी की आती है,

इक बार आके यहाँ कर ले विचरण,
कण कण सुगंधित, है वातावरण,
खुद महकोगे,सब को महकाओगे,
ये खुशबु जीवन महकाती है
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
ख़ुशबू बिहारी जी की आती है,

ऐसी सुगंध छाई है चहूँ ओरी,
रसिकों को खींच लेती, बाँध प्रेम डोरी,
जग को भुलाये, महक ये दिल में समायें,
प्रेमियों के मन को ये भाती है,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
ख़ुशबू बिहारी जी की आती है,

जब से लगा है, वृन्दावन का चस्का,
बन गए पागल पीके, प्याला प्रेम रस का,
सुन लो मित्र, कहे ये "चित्र विचित्र",
ये जीवन पवित्र बनाती है,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
वृन्दावन की इन कुञ्ज गलिन में,
ख़ुशबू बिहारी जी की आती है,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url