जबसे चढ़ा मैं तेरह सीढ़ियाँ बदल गई
जब से चढ़ा मैं तेरह सीढ़ियाँ, बदल गई किस्मत मेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
पाँव रखा पहली सीढ़ी पे, चैन मिला दिल को मेरे,
दूसरी सीढ़ी चढ़ते ही, टूट गए दुख के घेरे,
तीसरी सीढ़ी चढ़ते भर गई, ख़ुशियों से झोली मेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
चौथी सीढ़ी चढ़ा मेरा दिल, श्याम वन्दना गानें लगा,
पाँचवी सीढ़ी दरश को तेरे, मन मेरा ललचाने लगा,
छठवीं सीढ़ी व्याकुलता में, चढ़ गया कि नहीं देरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
सातवीं सीढ़ी चढ़ के निकट मैं, श्याम प्रभु के आनें लगा,
आठवीं सीढ़ी चढ़ते ही, एक अजब नशा सा छानें लगा,
नौवीं दसवीं सीढ़ी चढ़ा हुई, प्रीत श्याम से और गहरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
ग्यारहवीं सीढ़ी चढ़ा नजारा, दर का मेरे मन भाया,
बारहवीं सीढ़ी "डाया" (गायक -सुनील डाया नामदेव) चढ़के, श्याम प्रभु दर्शन पाया,
चढ़ा जो तेरहवीं सीढ़ी ‘कुन्दन’, हुई जिंदगी सुनहरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
जबसे चढ़ा मैं तेरह सीढ़ियां, बदल गई किस्मत मेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
चमत्कारी खाटु वाले हैं, तेरह सीढ़ियाँ ये तेरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं