टिकट कटा लो खाटू की सब हो जाओ तैयार लिरिक्स Tikat Kata Lo Khatu Ki Lyrics

टिकट कटा लो खाटू की सब हो जाओ तैयार लिरिक्स Tikat Kata Lo Khatu Ki Lyrics

 
टिकट कटा लो खाटू की सब हो जाओ तैयार लिरिक्स Tikat Kata Lo Khatu Ki Lyrics

टिकट कटा लो खाटू की, सब हो जाओ तैयार,
रंग रंगीला देखो आया फागुन का त्योंहार,
रंग रंगीला देखो आया फागुन का त्योंहार,

मेरे श्याम मिजाजी ने ये ऐसा रंग चढ़ाया,
किसी को पाग़ल किसी को अपना दीवाना बनाया,
हुआ बावळा श्याम नाम का ये सारा संसार,
रंग रंगीला देखो आया, फागण का त्योंहार,
 आते ही फागण का मेळा, नशा अजब सा छायें,
मेरे श्याम धणी से मिलने खाटू, प्रेमी दौड़ा आये,
बैठ सिंगासन रास्ता देखे, मेरा लखदातार,
बैठ सिंगासन रास्ता देखे, मेरा लखदातार,
रंग रंगीला देखो आया, फागण का त्योंहार,
रंग रंगीला देखो आया, फागण का त्योंहार,

कोई पैदल आता है, कोई आता पेट पलनियाँ (पेट के सहारे रेंग कर)
श्याम प्रेमियों से तंग हो गई ये खाटू की गालियाँ,
"कुंदन" (kundan Akela लेखक) संग प्रवीण भी आया करने दीदार,
कुंदन संग "डाया" (सुनील डाया नामदेव जी -गायक) भी आया करने दीदार,
रंग रंगीला देखो आया, फागण का त्योंहार,
रंग रंगीला देखो आया, फागण का त्योंहार,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url