जब से खाटू में जाने की शुरुआत भजन

जब से खाटू में जाने की शुरुआत की भजन

 
जब से खाटू में जाने की शुरुआत की भजन लिरिक्स Jab Se Khatu Jane Ki Shuruat Ki Bhajan Lyrics

 जब से खाटू में जाने की, शुरुआत की,
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की,
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे,
जब से बाबा से मैंने मुलाक़ात की,
जब से खाटू में जाने की, शुरुआत की,
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की,
हार कर जो भी आया, शरण में तेरी,
तूने उसको सहारा, दिया साँवरे,
उसके जीवन में कुछ भी, कमी ही नहीं,

नाम जिसने भी तेरा, लिया साँवरे,
बाबा रखता ख़बर मरे, हालात की,
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की,
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे,
जब से बाबा से मैंने मुलाक़ात की,
 
तेरी कृपा से मेरा गुजारा चले,
तुम को पाकर मुझे हर ख़ुशी मिल गई,
तूने इतना दिया मैंने सोचा नहीं,
जब से बाबा तुम्हारी शरण मिल गई,
मेरे नैनों में सूरत बसी श्याम की,
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की,
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे,
जब से बाबा से मैंने मुलाक़ात की,

मुझको चिंता नहीं, तू मेरे साथ है,
डोर जीवन की बाबा, तेरे हाथ है,
ध्यान रखता है हर पल, मेरा सांवरा,
बाबा चरणों में बैठा तेरा दास है,
मेरे जीवन में खुशियों की बरसात की,
"उज्जवल" (Lyricist Raju Ujjwal Tyagi) चिंता नहीं अब किसी बात की,
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की,
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे,
जब से बाबा से मैंने मुलाक़ात की,
जब से खाटू में जाने की, शुरुआत की,
मुझको चिंता नहीं है किसी बात की,
हर घड़ी साथ रहता है बाबा मेरे,
जब से बाबा से मैंने मुलाक़ात की,
 

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post