तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा भजन

तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा भजन

 
तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा भजन लिरिक्स Tu Mujhko Bulayega Tu Gale Se Lagayega Bhajan Lyrics

बाबा तुझसे मिलने को ये दिल तरसता है
बाहर खुश रहता है अंदर, दिल ये रोता है
याद करूँ तुझे सच्चे मन से फिर तू क्यों ना आता
खाटू की यादों में खोकर खुद को मैं समझता
तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा

इक पल तेरे दर्शन खातिर मैं खाटू आऊँ,
रींगस से निशान लिए मैं भजन तेरे गाऊँ,
गाते गाते भजन तुम्हारे तोरण द्वार पे आया
तोरण द्वार को छूटे ही विश्वास मुझे ये आया
तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा

रोते हैं दिल ही दिल में तुझे याद करते हैं
बाबा कैसे बताऊँ कितना प्यार करते हैं
चेहरे को मेरे पढ़ ले बाबा तुझको सब दिखता है
चेहरे में भी बाबा ये विश्वास झलकता है
तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा

जय श्री श्याम कहते ही मेरे सब हैं काम बने
श्याम नाम के इस मन्त्र से संकट सारे कटे
जीवन के हर पथ पे बाबा तेरा तेरा नाम ही लूँगा
श्याम शुभम के भजनो से भी तुझको यही कहूंगा
तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा

इक पल तेरे दर्शन खातिर मैं खाटू आऊँ,
रींगस से निशान लिए मैं भजन तेरे गाऊँ,
गाते गाते भजन तुम्हारे तोरण द्वार पे आया
तोरण द्वार को छूटे ही विश्वास मुझे ये आया
तू मुझको बुलाएगा तू गले से लगाएगा
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
सब तेरी नज़र का कसूर है
मुझे तेरा दीवाना बना दिया


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Song: Tu Mujhko Bulayega
Singer: shyam Shubham-9284939169 - 9975286604
Music: Sandip Zhade
Lyricist: Shubham Maniyar
Category: HIndi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
 
Next Post Previous Post