जय जय हो भोले भंडारी लिरिक्स Jay Jay Ho Bhole Bhandari Bhajan Lyrics
जय हो तेरी शिव शम्भू, जय हो तेरी शिव शम्भू ,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय हो तेरी शिव शम्भू, जय हो तेरी शिव शम्भू ,
जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय हो तेरी शिव शम्भू, जय हो तेरी शिव शम्भू ,
साथ बिराजे ब्रह्मा विष्णु पर्वत पे है डेरा,
पर्वत पे है डेरा,
पर्वत पे है डेरा बाबा,
पर्वत पे है डेरा,
सूरज चंदा करे उजाले,
रहता नहीं अँधेरा,
बैठे हैं कैलाश पे फिर भी,
रखते ख़बर हमारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय शिव शम्भू भोले भंडारी, जय शिव शम्भू भोले भंडारी,
जय शिव शम्भू भोले भंडारी, जय शिव शम्भू भोले भंडारी,
भस्म रमाये, चिंतन करके, पहने हैं मृगछाला,
पहने हैं मृगछाला, बाबा, पहने हैं मृगछाला,
हाथ में उनके है त्रिशूल और नाग गले में डाला,
नाग गले में डाला बाबा नाग गले में डाला,
सब भक्तों की चिंता करते अपने डमरू धारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
दीनानाथ दुखों के हरता, सबके पालनहारी,
सबके पालनहारी बाबा सबके पालनहारी,
जटाधारी त्रिलोकी बाबा,
लगते सबसे न्यारें,
लगते सबसे न्यारे बाबा लगते सबसे न्यारे,
शीश झुकाय वर लेने लो,
खड़े हुए नर नारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
बेलपत्र मिष्ठान चढाने, सब शिवलिंग पर जाते,
सब शिवलिंग पर जाते देखो सब शिवलिंग पर जाते,
कितने ही गंगा जल लाके, दूध चढ़ाते,
मेवा दूध चढ़ाते बाबा मेवा दूध चढ़ाते,
महादेव जब खुश होते,
दुनियाँ होती आभारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
आशुतोष शिव औघड़दानी सबकी भरते झोली,
सबकी भरते झोली बाबा, सबकी भरते झोली,
जब जब मंदिर में जाती है,
शिव भक्तों की टोली,
शिव भक्तों की टोली देखो, शिव भक्तों की टोली,
दर्शन देने को आते हैं नंदी की करे सवारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
हम सब पर कृपा बरसाना, जग के पालन हारे,
जग के पालन हारे बाबा जग के पालन हारे,
पूजा करें आरती करके, सब आकर के द्वारे,
सब आकर के द्वारे बाबा सब आकर के द्वारे,
हम हैं भक्त भिखारी बाबा, तुम दानी उपकारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय हो तेरी शिव शम्भू, जय हो तेरी शिव शम्भू ,
जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय हो तेरी शिव शम्भू, जय हो तेरी शिव शम्भू ,
साथ बिराजे ब्रह्मा विष्णु पर्वत पे है डेरा,
पर्वत पे है डेरा,
पर्वत पे है डेरा बाबा,
पर्वत पे है डेरा,
सूरज चंदा करे उजाले,
रहता नहीं अँधेरा,
बैठे हैं कैलाश पे फिर भी,
रखते ख़बर हमारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय शिव शम्भू भोले भंडारी, जय शिव शम्भू भोले भंडारी,
जय शिव शम्भू भोले भंडारी, जय शिव शम्भू भोले भंडारी,
भस्म रमाये, चिंतन करके, पहने हैं मृगछाला,
पहने हैं मृगछाला, बाबा, पहने हैं मृगछाला,
हाथ में उनके है त्रिशूल और नाग गले में डाला,
नाग गले में डाला बाबा नाग गले में डाला,
सब भक्तों की चिंता करते अपने डमरू धारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
दीनानाथ दुखों के हरता, सबके पालनहारी,
सबके पालनहारी बाबा सबके पालनहारी,
जटाधारी त्रिलोकी बाबा,
लगते सबसे न्यारें,
लगते सबसे न्यारे बाबा लगते सबसे न्यारे,
शीश झुकाय वर लेने लो,
खड़े हुए नर नारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
बेलपत्र मिष्ठान चढाने, सब शिवलिंग पर जाते,
सब शिवलिंग पर जाते देखो सब शिवलिंग पर जाते,
कितने ही गंगा जल लाके, दूध चढ़ाते,
मेवा दूध चढ़ाते बाबा मेवा दूध चढ़ाते,
महादेव जब खुश होते,
दुनियाँ होती आभारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
आशुतोष शिव औघड़दानी सबकी भरते झोली,
सबकी भरते झोली बाबा, सबकी भरते झोली,
जब जब मंदिर में जाती है,
शिव भक्तों की टोली,
शिव भक्तों की टोली देखो, शिव भक्तों की टोली,
दर्शन देने को आते हैं नंदी की करे सवारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
हम सब पर कृपा बरसाना, जग के पालन हारे,
जग के पालन हारे बाबा जग के पालन हारे,
पूजा करें आरती करके, सब आकर के द्वारे,
सब आकर के द्वारे बाबा सब आकर के द्वारे,
हम हैं भक्त भिखारी बाबा, तुम दानी उपकारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
सब देवों में तेरी महिमा न्यारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
जय जय जय हो भोले भंडारी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- कैलाश के निवासी नमो बार बार हूँ लिरिक्स Kailash Ke Niwasi Namo Baar Baar Karta Hu Lyrics
- आई शिवरात्री आई सारे जग में खुशियाँ छाई लिरिक्स Aayi Shivratri Aayi Sare Jag Me Khushiyan Chhayi Lyrics
- ओम सुन्दरम ओंकार सुन्दरम लिरिक्स Om Sundaram Onkaar Sundaram Lyrics
- शिव रुद्राष्टक लिरिक्स विथ वीडियो ShivRudrastak in Hindi Lyrics नमामीशमीशान निर्वाण रूपम्
- बम लहरी बबम बम लहरी लिरिक्स हिंदी Bum Lahari Babam Bum Lahari Lyrics
- भोले की किरपा से हमरे ठाठ निराले है लिरिक्स Bhole Ki Kirpa Se Hamare Bhajan Lyrics