कल्याणकारी देवता शंकर तेरा अर्चन करें भजन
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अर्चन करें,
संताप हारी देवता, शंकर तेरा वंदन करें,
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अर्चन करें,
अराधना मन से करे बैठें हैं तेरे ध्यान में,
मन में ज्योति जगाईं शक्ति जागे ध्यान में,
हे आतमधारी देवा शंकर तेरा सुमिरण करें,
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अर्चन करें,
देवों में महादेव तुम हो शक्ति के भंडार हो,
तुम हो श्रष्टि के रचैया तुम ही पालनहार हो,
संघारकारी देवता सर्वश्व तुझे अर्पण करें,
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अर्चन करें,
मुक्ति भुक्ति के है दाता, ज्ञान हमको दीजिये,
लो शरण हम को विधाता, अब तो किरपा कीजिये,
हे निर्विकारी देवता सब मिल तेरा दर्शन करे,
कल्याणकारी देवता, शंकर तेरा अर्चन करें,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं