सतगुरु आये कृपा धार करने जीवों का उद्धार भजन लिरिक्स

सतगुरु आये कृपा धार करने जीवों  का उद्धार भजन Satguru Aaye Kripa Dhar Karne Bhajan

 
सतगुरु आये कृपा धार करने जीवों का उद्धार भजन लिरिक्स Satguru Aaye Kripa Dhar Karne Lyrics

बोलो जयकारा, 
बोल श्री गुरु महाराज की जय,
परम पुरुष गुरु देव जी,
जग के तारण हार,
श्री युगल पद कंज में
श्री युगल पद कंज में
वंदन बारम्बार,
जीवों के दुःख हरण को,
लिया मनुष्य अवतार,
श्री परमहंस के रूप में,
प्रकट हुए करतार,
श्री परमहंस के रूप में,
प्रकट हुए करतार,

सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,

सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,

अर्शों से उतर कर आये, प्रभु मनुष्य रूप में आये,
अर्शों से उतर कर आये, प्रभु मनुष्य रूप में आये,
बताया भक्ति का दरबार,
करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
जीवों को मोह निंद्रा से जगाया, उनकों सत मार्ग दिखाया,
जीवों को मोह निंद्रा से जगाया, उनकों सत मार्ग दिखाया,
घट में किया ज्ञान उजियार,
करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,

करुणा कर इस जग में आएं, भव में डूबत जीव बचाये,
करुणा कर इस जग में आएं, भव में डूबत जीव बचाये,
बन कर आये तारन हार,
करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
निज चरणों का दास बनकर, और भक्ति पथ पे चलकर,
निज चरणों का दास बनकर, और भक्ति पथ पे चलकर,
सतगुरु किन्ही कृपा अपार,
करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,
सतगुरु आये कृपा धार, करने जीवों का उद्धार,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

+

एक टिप्पणी भेजें