लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स Lal Langote Wale Anjanai Ke Laal Pyare Bhajan Lyrics
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुन लो, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
काटो संकट विकट, खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
बजरंग बलि हैं मारुती सुत,
है नाम तेरा मंगल कारी,
तेरा भजन करे तो भय भागे,
भक्तों के सदा हो हितकारी,
बल बुद्धि के भंडार, हर लेते हो विकार,
सिया राम के आप दुलारे ,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
विकराल जो रूप धरा तुमने,
लंका में हाहाकार मची,
उड़ कर तुम पर्वत ले आये,
लक्ष्मण भैया की जान बची,
किए अद्भुत काम, खुश हुए श्री राम,
संकट मोचन पुकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मैं अधम मूरख अज्ञानी,
पूजा का ढँग नहीं जानूँ,
तुम विनती सुन लो 'पन्ना ' की,
इक अपना बस तुम को मानूँ,
आया दुनिया से हार, अटका हूँ मैं मझधार,
बनो सरल के खेवन हारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुन लो, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
काटो संकट विकट, खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुन लो, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
काटो संकट विकट, खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
बजरंग बलि हैं मारुती सुत,
है नाम तेरा मंगल कारी,
तेरा भजन करे तो भय भागे,
भक्तों के सदा हो हितकारी,
बल बुद्धि के भंडार, हर लेते हो विकार,
सिया राम के आप दुलारे ,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
विकराल जो रूप धरा तुमने,
लंका में हाहाकार मची,
उड़ कर तुम पर्वत ले आये,
लक्ष्मण भैया की जान बची,
किए अद्भुत काम, खुश हुए श्री राम,
संकट मोचन पुकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मैं अधम मूरख अज्ञानी,
पूजा का ढँग नहीं जानूँ,
तुम विनती सुन लो 'पन्ना ' की,
इक अपना बस तुम को मानूँ,
आया दुनिया से हार, अटका हूँ मैं मझधार,
बनो सरल के खेवन हारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुन लो, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
काटो संकट विकट, खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी लिरिक्स Meri Laaj Tere Hath Bajrangi Lyrics
- प्रार्थना सुनो हे वीरबली मेरे बजरंगबली लिरिक्स Suno Bajrang Bali Lyrics
- हनुमत से बोली यूँ माता क्यों मुख मुझे दिखाया है लिरिक्स Hanumat Se Boli Yu Mata Lyrics
- है बीच भँवर में नैया बेड़ा पार कीजिए लिरिक्स Hai Beech Bhawanar Me Naiya Lyrics
- मेरे रोम रोम में बसा हुआ हनुमान जी नाम तुम्हारा लिरिक्स Mere Rom Rom Me Basa Hua Hanuman Lyrics
- बता दो हनुमान कैसे लंका जली लिरिक्स Bata Do Hanuman Lanka Lyrics