लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स Lal Langote Wale Anjanai Ke Laal Pyare Bhajan Lyrics

लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स Lal Langote Wale Anjanai Ke Laal Pyare Bhajan Lyrics

 
लाल लंगोटे वाले अंजनी के लाल प्यारे भजन लिरिक्स Lal Langote Wale Anjanai Ke Laal Pyare Bhajan Lyrics

लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुन लो, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,

काटो संकट विकट, खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,

बजरंग बलि हैं मारुती सुत,
है नाम तेरा मंगल कारी,
तेरा भजन करे तो भय भागे,
भक्तों के सदा हो हितकारी,
बल बुद्धि के भंडार, हर लेते हो विकार,
सिया राम के आप दुलारे ,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,

विकराल जो रूप धरा तुमने,
लंका में हाहाकार मची,
उड़ कर तुम पर्वत ले आये,
लक्ष्मण भैया की जान बची,
किए अद्भुत काम, खुश हुए श्री राम,
संकट मोचन पुकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,

मैं अधम मूरख अज्ञानी,
पूजा का ढँग नहीं जानूँ,
तुम विनती सुन लो 'पन्ना ' की,
इक अपना बस तुम को मानूँ,
आया दुनिया से हार, अटका हूँ मैं मझधार,
बनो सरल के खेवन हारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
म्हारी विनती सुन लो, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
सालासर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
मेहंदीपुर वाले, कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
काटो संकट विकट, खोलो पट झट पट,
जपू नाम मैं साँझ सकारे,
लाल लंगोटे वाले, अंजनी के लाल प्यारे,
कब से खड़ा मैं तेरे द्वारे,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें