चालो मेहंदीपुर बाला जी भजन

चालो मेहंदीपुर बाला जी भजन

 
चालो मेहंदीपुर बाला जी भजन लिरिक्स Chalo Mehandipur Balaji Bhajan Lyrics

हो चालो चालो जी मेहंदीपुर बाबा संकट काटै जी
हो बाला संकट काटै जी, हो बाबा संकट काटै जी

प्यारा बालाजी का धाम सारे सिद्ध हो जाते काम
तेरा कोड़ी लगै ना दाम जपले बालाजी का नाम
हो मेरे बालाजी के दर पै दुनिया चक्कर काटै जी

बालाजी की महिमा भारी लाखो आते नर और नारी
राजा हो या चाहे भिखारी कटते संकट बारी बारी
हो पाप पुण्य के पर्चे न्यारे न्यारे छाटै जी
संकट मोचन मंगलकारी मेरे बालाजी बलकारी
संकट हो कितना भी भारी पल मैं देते काट बीमारी
हो बाबा के सोटे आगै भूता की किलकी पाटै जी

बालाजी के अजब नज़ारे बाबा करते वारे न्यारे
जो भी आता इनके द्वारे अन्न धन से भरते भंडारे
आजा भीम सैन बाबा तेरे भी साटे साटै जी
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post