फागण का चढ़ा रंग जिसमे दुनिया रंगी है भजन
फागण का चढ़ा रंग जिसमे दुनियाँ रंगी है,
भक्तों के संग झूम रहे, श्याम धणी हैं,
लगते हैं बड़े प्यारे जो आएँ श्याम द्वारे,
केसर से हैं नहाएं यहाँ श्याम प्रेमी सारे,
भक्त और भगवन के मिलान की घड़ी है,
भक्तों के संग झूम रहे श्याम धणी हैं,
फागण का है महीना एकादशी की दिन,
सारे भक्त हो गए हैं मेरे सांवरे में लीन,
सब मस्त हैं मस्ती में जैसे भंग चढ़ी हैं,
भक्तों के संग झूम रहे श्याम धणी हैं,
यूपी सुनील (लेखक U.P. Suni) आया अरदास मन में लाया,
अब रंग लो अपने रंग में कहने ये तुमसे आया,
रोहित "मनीष" (गायक) जाने सबकी बिगड़ी बनी है,
भक्तों के संग झूम रहे श्याम धणी हैं,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं