शिरडी वाले मेरे बाबा साईं भजन

शिरडी वाले मेरे बाबा साईं भजन

 
शिरडी वाले मेरे बाबा साईं भजन Shiradi Wale Mere Baba Saai Bhajan Lyrics

शिरडी वाले, मेरे बाबा साईं,
आये हैं दर पे बन के सवाली,
तेरी महिमा की,
तेरी माहिमा के चर्चे हैं जग में,
दर से कोई भी जाए ना खाली,
शिरडी वाले, मेरे बाबा साईं,
 बात करता है अव्वल फकीरी,
पल में चाहे तो कर दे अमीरी,
क्या बताऊँ मैं लीला तुम्हारी,
तेरी छवि बाबा सबसे निराली,
शिरडी वाले, मेरे बाबा साईं,
पूरा करता है सबकी मुरादें,
अपने बच्चे से जो करता है वादें,
ना जुदा होना,
ना जुदा होना, मेरे जीवन से,
जैसे अब तक है तूने सभाली,
शिरडी वाले, मेरे बाबा साईं,
साईं सच्चा है दया का सागर,
आज भर देना तू मेरी गागर,
साईं मेरे,
साईं मेरे, हृदय में बिराजों,
शीश चरणों में मैंने है डाली,
शिरडी वाले, मेरे बाबा साईं,
शिरडी वाले, मेरे बाबा साईं,
आये हैं दर पे बन के सवाली,
तेरी महिमा की,
तेरी माहिमा के चर्चे हैं जग में,
दर से कोई भी जाए ना खाली,
शिरडी वाले, मेरे बाबा साईं,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post