श्याम दीवानी हो गई मैं तो श्याम भजन

श्याम दीवानी हो गई मैं तो श्याम दीवानी हो गई भजन

 
श्याम दीवानी हो गई मैं तो श्याम दीवानी हो गई लिरिक्स Shyam Diwani Ho Gayi Main To Shyam Diwani Lyrics

मेरे कृष्णा, मेरे कृष्णा, मेरे कृष्णा, मेरे कृष्णा,
श्याम दीवानी हो गई, मैं तो, श्याम दीवानी हो गई,
कान्हा की जोगन बन गई, कान्हा बन गया जोगी,
श्याम दीवानी हो गई, मैं तो, श्याम दीवानी हो गई,
 रींगस से मैं आऊँ बाबा, लेके तेरा निशान,
संग चलेंगे श्याम प्रेमी और हो तेरा गुणगान,
पैदल चल के आऊँ बाबा, ये किरपा कब होगी,
श्याम दीवानी हो गई, मैं तो, श्याम दीवानी हो गई,

राधा हो गई, रूकमण हो गई, मीरा हो गई तेरी,
मैं भी तेरी दीवानी हो गई, मोरछड़ी जो फेरी,
छोड़ के सारा जगत झमेला, विश्राम हो सो गई,
श्याम दीवानी हो गई, मैं तो, श्याम दीवानी हो गई,

खाटू नगरी जैसी टोनी (लेखक-टोनी लोहान) और न मैंने देखी,
बाबा मुझे बुला ले, खाटू आयूंगी बेगी (जल्दी),
हारे का तू साथी "दीप" (दीप आदित्य जी-गायिका) बेसहरा हो गई,
श्याम दीवानी हो गई, मैं तो, श्याम दीवानी हो गई,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
Related Post
Next Post Previous Post