माता अंजनी का लाला है बड़े दिलवाला भजन लिरिक्स Mata Anjani Ka Lala Hai Bade Dilwala Bhajan Lyrics
लाल लँघोटा हाथ मैं सोटा राम राम नित रटता,
जिस रस्ते पे कदम बढ़ाये वापिस फिर ना हटता,
माता अंजनी का लाला है बड़े दिलवाला
बचपन में बल दिखलाया सूरज को खाना चाहा,
सूर्य बिना तो जग में होगा अँधेरा रे,
भगवान को भी फिकर हुआ बल बुद्धि का जिक्र हुआ,
सूत है पवन का दर तेरा ना मेरा रे,
हो राम जी का चेला अलबेला था अकेला ऐसा खेल गया खेला,
बोल दिया सो बोल दिया ये कहकर नहीं पलटता,
सुध सीता की लेने गए मन ही मन सियाराम कहे
पहुंचे अशोक वन में बाग उजाड़ा रे
इसको सबक सिखादो रे पूँछ में आग लगा दो रे
आग लगी तो खेल रावण का बिगाड़ा रे
शान से आया मुस्काया ना घबराया सारी राम जी की माया
उड़ के हवा में आये हनुमत सफर घडी में काटता
लखन लाल को तीर लगा हनुमान गया भगा भगा
लाए के संजीवन बूटी प्राण बचाए रे
द्रोण गिरी पे जाना था जाकर वापिस आना था
काम कमल सिंह दूजा कर नहीं पाए रे
बड़ा बलकारी देहदारी ब्रह्मचारी उडारी भगन मैं मारी
कभी तो रूप विशाल बनाये कभी तो जाए भटका
जिस रस्ते पे कदम बढ़ाये वापिस फिर ना हटता,
माता अंजनी का लाला है बड़े दिलवाला
बचपन में बल दिखलाया सूरज को खाना चाहा,
सूर्य बिना तो जग में होगा अँधेरा रे,
भगवान को भी फिकर हुआ बल बुद्धि का जिक्र हुआ,
सूत है पवन का दर तेरा ना मेरा रे,
हो राम जी का चेला अलबेला था अकेला ऐसा खेल गया खेला,
बोल दिया सो बोल दिया ये कहकर नहीं पलटता,
सुध सीता की लेने गए मन ही मन सियाराम कहे
पहुंचे अशोक वन में बाग उजाड़ा रे
इसको सबक सिखादो रे पूँछ में आग लगा दो रे
आग लगी तो खेल रावण का बिगाड़ा रे
शान से आया मुस्काया ना घबराया सारी राम जी की माया
उड़ के हवा में आये हनुमत सफर घडी में काटता
लखन लाल को तीर लगा हनुमान गया भगा भगा
लाए के संजीवन बूटी प्राण बचाए रे
द्रोण गिरी पे जाना था जाकर वापिस आना था
काम कमल सिंह दूजा कर नहीं पाए रे
बड़ा बलकारी देहदारी ब्रह्मचारी उडारी भगन मैं मारी
कभी तो रूप विशाल बनाये कभी तो जाए भटका
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- आज हनुमान जयंती है ऐसा लगता है सारे सँसार में मस्ती लिरिक्स Aaj Hanuman Jayanti Hai Aisa Lagata Lyrics
- काहे इतनी देर लगाई आजा रे हनुमान आजा लिरिक्स Kahe Itani Der Lagai Aja Re Hanuman Lyrics
- वीर हनुमान चले देखो धूम धाम से लिरिक्स Tambu Bhi Tanega To Tanega Dhoom Dham Se Lyrics
- इनसा ना कोई बलवान जी श्री बालाजी हनुमान लिरिक्स Insa Na Koi Balvaan Ji Lyrics
- हनुमान को खुश क़रना आसान होता है लिरिक्स Hanuman Ko Khush Karna Aasan Hota Hai Lyrics
- नित प्रेम की गंगा बहती है बाला जी तुम्हारे चरणों में लिरिक्स Nit Prem Ki Ganga Bahti Hai Bala Ji Lyrics