मेला फागण का है आया भजन

मेला फागण का है आया भजन

 
मेला फागण का है आया भजन लिरिक्स Mela Fagan Ka Hai Aaya Bhajan Lyrics

मस्त महीना फागण का खुशियों का आलम छाया,
चालो चालो खाटू धाम मेला फागण का है आया,

रंग गुलाल अबीर लाया लाया भर पिचकारी,
होली खेलूंगा मैं तो तेरे संग श्याम बिहारी,
आज ना छोडू तुझको बाबा रंग दूँ तेरी काय,
चालो चालो खाटू धाम मेला फागण का है आया,

धूम मची है खाटू में और सज रहा दरबार,
जिसके संग हो सांवरिया उसका हर दिन त्यौहार,
कलयुग का ये देव निराला सबके मन को भाया,
चालो चालो खाटू धाम मेला फागण का है आया,

कहता मोन्टु तुझसे बाबा कर दो ये इंतेज़ाम,
हर फागण पे आऊं बाबा मैं तो खाटू धाम,
जीतू की भी सुनले बाबा तुझसे कहने आया,
चालो चालो खाटू धाम मेला फागण का है आया,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
You may also like
Next Post Previous Post