लेके चलो श्याम के पावन निशान को भजन
लेके चलो श्याम के पावन निशान को,
मस्ती में तुम भी चलो खाटू के धाम को,
मस्ती में तुम चलो खाटू के धाम को,
लेके चलो श्याम के पावन निशान को,
मस्ती में तुम भी चलो खाटू के धाम को,
फागण में ले करके निशान प्रेमी है आगे बढ़ा,
मेले में हो करके मग्न खाटु को बढ़ता चला,
सावरिया तेरी यारी का चस्का ऐसा लगा,
जय श्री श्याम जय श्री श्याम जय श्री श्याम,
लेके चलो श्याम के पावन निशान को,
मस्ती में तुम भी चलो खाटू के धाम को,
दानी है वो सबसे बड़ा हारे का साथी बना,
लेता है वो सबकी खबर आसन पे बैठा हुआ,
साथ है तेरे बाबा तो काहे को डरना,
लेके चलो श्याम के पावन निशान को,
मस्ती में तुम भी चलो खाटू के धाम को,
कौन अमीर कौन गरीब बाबा ना ये देखता,
उसके लिए सब एक है करता वो सबका भला,
हर मेले में बाबा तेरा संजीव आता रहे,
हाथों में लेके निशान तेरे भजनो को गाता चले,
लेके चलो श्याम के पावन निशान को,
मस्ती में तुम भी चलो खाटू के धाम को,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं