Vada Nibhana Mere Sanvare Bhajan
वादा निभाना मेरे साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
प्रेमी की थाली में तुमको जिमाउंगी,
प्रेमी की थाली में तुमको जिमाउंगी,
अपने हाथो से मैं तुमको ख़िलाऊँगी,
प्रेम से खाना मेरे साँवरे, प्रेम से खाना मेरे साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
चन्दन की चौंकी अपने, हाथो से सजाऊँगी,
मखमल का कपडा मैं, उस पर सजाऊँगी,
चन्दन की चौंकी अपने, हाथो से सजाऊँगी,
मखमल का कपडा मैं, उस पर सजाऊँगी,
देर लगाना न ओ साँवरे, देर लगाना न ओ साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
बाट तुम्हारी देखे परिवार मेरा,
खुशियों से भर जाए घरबार मेरा,
बाट तुम्हारी देखे परिवार मेरा,
खुशियों से भर जाए घरबार मेरा,
प्रीत निभाना मेरे साँवरे, प्रीत निभाना मेरे साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
घर में हमारे भी आना साँवरे,
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं