मेरे नैना दरश के प्यासे भजन

मेरे नैना दरश के प्यासे भजन

 
मेरे नैना दरश के प्यासे भजन लिरिक्स Mere Naina Daras Ke Pyase Bhajan Lyrics

मेरे नैना दर्श के प्यासे, नैनो की प्यास बुझा दे
श्याम नैनो की प्यास बुझा दे

कैसे धीर धरूं हर पल आस करू कैसे धीर धरूं
ओ सांवरिया दर्शन तेरा मुझको जो मिल जाये
मन को चैन आ जाये,
आ भी जाओ तरस तो खाओ प्यारा मुखड़ा दिखादे,
नैनो की प्यास बुझा दे,

तुम कब जानोगे, मुझे पहचानोगे,
खाटू वाले तेरे लिए तो,
झर झर बहते नैना,
कटते नहीं दिन रैना,
तरसाओ ना,
ओ मन बसिया,
प्रीत की रीत निभा दे,
नैनो की प्यास बुझा दे,

सांस जो टूट गयी
गगरी फुट गयी
तो फिर कैसे होगा
मिलन प्रभु
आकर राह दिखाओ
ऐसे ना तड़पाओ
चोखानी (लेखक) को आस तुम्हारी
आस का दीप जला दे
नैनो की प्यास बुझा दे
मेरे नैना दरस के प्यासे


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post