कहते है सारे ज्ञानी, मेरे सांवरे के जैसा, दूजा ना कोई दानी, झोली भरेगी तेरी, झोली भरेगी तेरी, खाटू में सिर झुका ले, बिगड़ी बनेगी तेरी, खाटू में सिर झुका ले।
जलवों से हूँ मैं वाकिफ़, झूठा नहीं है किस्सा, तेरी रहमतों का श्याम भी, छोटा सा एक हिस्सा,
सुन ले जुबानी मेरी, सुन ले जुबानी मेरी, खाटू में सिर झुका ले, बिगड़ी बनेगी तेरी, खाटू में सिर झुका ले।
बिगड़ी बनेगी तेरी, जय जय श्याम, जय जय श्याम, बिगड़ी बनेगी तेरी, खाटू में सिर झुका ले, क़िस्मत जगेगी तेरी, किस्मत जगेगी तेरी, खाटू में सिर झुका ले, बिगड़ी बनेगी तेरी, बिगड़ी बनेगी तेरी, खाटु में सिर झुका ले।