मोरी बिपदा आन हरो भजन
मोरी बिपदा आन हरो, मोरी बिपदा आन हरो,
प्रभु काहे देर करो, प्रभु काहे देर करो,
मोरी बिपदा आन हरो, मोरी बिपदा आन हरो,
प्रभु काहे देर करो, प्रभु काहे देर करो,
मैं सपनो के महल बनाऊँ, महल बनाऊँ,
आशाओं के दीप, जलाऊँ, दीप जलाऊँ,
आँख खुले तो कुछ ना पाऊँ, कुछ ना पाऊँ,
मोसे छलिया छल ना कर, मोसे छलिया छल ना कर,
मोरी बिपदा आन हरो, मोरी बिपदा आन हरो,
मन के बिछड़े तार सजाऊँ, तार सजाऊँ,
जी चाहे संगीत सुनाऊँ, संगीत सुनाऊँ,
लेकिन जाने क्यों घबराऊ,
लेकिन जाने क्यों घबराऊ,
मेरा ये डर दूर करो, दूर करो,
मोरी बिपदा आन हरो, मोरी बिपदा आन हरो,
मोरी बिपदा आन हरो, मोरी बिपदा आन हरो,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|