ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा भजन
की जिक्र करता है दिल, शुबहा शाम तेरा,
गिरतें हैं आँसू तो बनता है, नाम तेरा,
किसी और को क्यों देखें ये आँखें प्यारे,
जब दिल पे लिखा है सिर्फ नाम तेरा,
ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा,
ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा
मेरे जिणे का सहारा नाम तेरा,
के तेरे बिन जी ना लगदा,
बात दिल वाली कहीं कही जाए ना,
बात दिल वाली कहीं कही जाए ना,
पल भर की,भी दूरी सही जाए ना,
तेरे संग रौशन,
तेरे संग रौशन, नहीं तो अँधेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा
ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा,
प्रीत तेरे संग जोगिया लगाईं है,
प्रीत तेरे संग जोगिया लगाईं है,
नाम ज़िन्दगी भी तेरे ही लिखाई है,
नाम ज़िन्दगी भी तेरे ही लिखाई है,
तू ही चाँद रात तू ही सवेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा
ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा,
मेरे मन का कमल खिल जानें दे,
मेरे मन का कमल खिल जानें दे,
बस एक बार भोले मिल जानें दे,
बस एक बार भोले मिल जानें दे,
एहसान ये,
एहसान ये "कमल सिंह" (लेखक) वथेरा (प्रयाप्त),
के तेरे बिना जी ना लगदा
ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा,
ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा,
ना छोड़िये तू, हाथ भोळे मेरा,
के तेरे बिना जी ना लगदा
मेरे जिणे का सहारा नाम तेरा,
के तेरे बिन जी ना लगदा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं