नैया मँझदार है जाना उस पार है भजन लिरिक्स Naiya Majhdhar Hai Jana Us Paar Hai Bhajan Lyrics
नैया मँझदार है, जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा, बाबा खेवनहार है,
नैया मँझदार है,
जो जैसे भाव है लाता, ये वैसा ही फल देता,
पल में झोली भर देता बदले में कुछ ना लेता,
प्रेमी पे बाबा तेरे कितने उपकार हैं,
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है,
दुनियाँ से जो हारा ये देता उसे सहारा,
लाखों का भक्तों का जीवन इसने पल भर में सँवारा,
जो चाहो माँग लो, जितनी दरकार है,
मेरी नैयाँ का मेरा, बाबा खेवनहार है,
जो दुनियाँ के ठुकराए, ये उनको गले लगाए,
आँखों के आंसू पोंछे और सर पर हाथ फिराए,
गिरते को थाम ले ऐसी सरकार है,
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है,
मेरी नैयाँ का मेरा, बाबा खेवनहार है,
मेरी नैया का मेरा, बाबा खेवनहार है,
नैया मँझदार है,
जो जैसे भाव है लाता, ये वैसा ही फल देता,
पल में झोली भर देता बदले में कुछ ना लेता,
प्रेमी पे बाबा तेरे कितने उपकार हैं,
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है,
दुनियाँ से जो हारा ये देता उसे सहारा,
लाखों का भक्तों का जीवन इसने पल भर में सँवारा,
जो चाहो माँग लो, जितनी दरकार है,
मेरी नैयाँ का मेरा, बाबा खेवनहार है,
जो दुनियाँ के ठुकराए, ये उनको गले लगाए,
आँखों के आंसू पोंछे और सर पर हाथ फिराए,
गिरते को थाम ले ऐसी सरकार है,
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है,
मेरी नैयाँ का मेरा, बाबा खेवनहार है,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- इक बार नजर तू कर दे मेरी और हे खाटू वाले लिरिक्स Ek Baar Najar Tu karde Lyrics
- शरणागत की श्याम बाबा लाज बचाओ जी लिरिक्स Sharanagat Ki Shyam Lyrics
- बनकर माँझी जीवन नैया प्रभु आपको पार लगानी है लिरिक्स Bankar Majhi Bhajan Lyrics
- छैल छबीला घोड़ा तेरा मस्त है इसकी चाल लिरिक्स Chhail Chhabila Ghoda Lyrics
- बात दिल की मेरे आके सुन सांवरे लिरिक्स Baat Dil Ki Mere Lyrics
- सांवरे की महफ़िल को भूल नहीं जाना रे लिरिक्स Sanware Ki Mahfil (Bachpan Ka Pyar) Lyrics