नैया मँझदार है जाना उस पार है भजन लिरिक्स Naiya Majhdhar Hai Jana Us Paar Hai Bhajan Lyrics

नैया मँझदार है जाना उस पार है भजन लिरिक्स Naiya Majhdhar Hai Jana Us Paar Hai Bhajan Lyrics

 
नैया मँझदार है जाना उस पार है भजन लिरिक्स Naiya Majhdhar Hai Jana Us Paar Hai Bhajan Lyrics

नैया मँझदार है, जाना उस पार है,
मेरी नैया का मेरा, बाबा खेवनहार है,
नैया मँझदार है,

जो जैसे भाव है लाता, ये वैसा ही फल देता,
पल में झोली भर देता बदले में कुछ ना लेता,
प्रेमी पे बाबा तेरे कितने उपकार हैं,
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है,

दुनियाँ से जो हारा ये देता उसे सहारा,
लाखों का भक्तों का जीवन इसने पल भर में सँवारा,
जो चाहो माँग लो, जितनी दरकार है,
मेरी नैयाँ का मेरा, बाबा खेवनहार है,
 जो दुनियाँ के ठुकराए, ये उनको गले लगाए,
आँखों के आंसू पोंछे और सर पर हाथ फिराए,
गिरते को थाम ले ऐसी सरकार है,
मेरी नैया का मेरा बाबा खेवनहार है,
मेरी नैयाँ का मेरा, बाबा खेवनहार है,



ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें