मेरी श्यामा तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है भजन
कुछ मिले ना मिले ग़म नहीं, मेरी तनख्वाह भी कुछ कम नहीं,
मेरी श्यामा तेरी नौकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे महलन की चाकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
मैं नहीं था किसी काम का, ले सहारा तेरे नाम का,
आ गया बरसाना गली, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
मेरी श्यामा तेरी नौकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे महलन की चाकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
खुशनसीबी का जब गुल खिला, तब कहीं जाके ये दर मिला,
मिल गई अब तो चौखट तेरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
मेरी लाडो तेरी नौकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे महलन की चाकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
एक वियोगी दीवाना हूँ मैं, कोर (टुकड़ा) करुणा की चाहता हूँ मैं,
दूर करना ना मुझको हरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
मेरी लाडो तेरी नौकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे महलन की चाकरी, सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं