ॐ नमो शिव गाये जा भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा भजन
ॐ नमो शिव ॐ नमो शिव, दिल से गाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले जैसा कोई देव नहीं कोई दूजा जी,
दानव हो या देव करें सब पूजा जी,
बम बम की तू जय जयकार लगाए जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
अंग भभूति, माथे सोहे चंदा जी,
नाग गले में जटा से बहती गंगा जी,
घोट घोट भोले को भांग पिलाये जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
गंगा जल से खुश हो भोले भण्डारी,
भक्तों की तकलीफ मेट दे सारी,
श्रद्धा से जल इनको रोज चढ़ाये जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
ओघड़ दानी कहता है कोई बर्फानी,
'भीमसेन' (लेखक) भोले की दुनियाँ दीवानी,
'अंजना' (गायिका) तू भी शिव का ध्यान लगाए जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,