ॐ नमो शिव गाये जा लिरिक्स भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा लिरिक्स
ॐ नमो शिव ॐ नमो शिव, दिल से गाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले जैसा कोई देव नहीं कोई दूजा जी,
दानव हो या देव करें सब पूजा जी,
बम बम की तू जय जयकार लगाए जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
अंग भभूति, माथे सोहे चंदा जी,
नाग गले में जटा से बहती गंगा जी,
घोट घोट भोले को भांग पिलाये जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
गंगा जल से खुश हो भोले भण्डारी,
भक्तों की तकलीफ मेट दे सारी,
श्रद्धा से जल इनको रोज चढ़ाये जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
ओघड़ दानी कहता है कोई बर्फानी,
'भीमसेन' (लेखक) भोले की दुनियाँ दीवानी,
'अंजना' (गायिका) तू भी शिव का ध्यान लगाए जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले जैसा कोई देव नहीं कोई दूजा जी,
दानव हो या देव करें सब पूजा जी,
बम बम की तू जय जयकार लगाए जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
अंग भभूति, माथे सोहे चंदा जी,
नाग गले में जटा से बहती गंगा जी,
घोट घोट भोले को भांग पिलाये जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
गंगा जल से खुश हो भोले भण्डारी,
भक्तों की तकलीफ मेट दे सारी,
श्रद्धा से जल इनको रोज चढ़ाये जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
ओघड़ दानी कहता है कोई बर्फानी,
'भीमसेन' (लेखक) भोले की दुनियाँ दीवानी,
'अंजना' (गायिका) तू भी शिव का ध्यान लगाए जा,
भोले नाथ की,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
भोले नाथ की कृपा से तू मौज उड़ाये जा,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- भक्त खड़ा तेरे द्वार पर शिव भजन लिरिक्स Bhakt Khada Tere Dwar Par Lyrics
- चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे लिरिक्स Chalo Bhole Baba Ke Dware Sab Dukh Katenge Tumhare Lyrics
- शिव तांडव स्त्रोतम लिरिक्स Shiv Tandav Stotram By Varsha Dwivedi
- स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए शिव का मूल मंत्र Shiv Mantra for Health