राधा का श्याम दिवाना भजन
राधा की पायल, छम छम बाजे,
राधा की पायल, छम छम बाजे,
श्याम ने छेड़ा है तराना,
राधा का श्याम दिवाना,
दीवाना रे दीवाना, राधे का श्याम दीवाना,
राधा जब पायल छनकावे, राधा की पायल, छम छम बाजे,
साँवरों झट दौड़ो चलो आवे, साँवरों झट दौड़ो चलो आवे,
करे ना कोई बहाना, राधे का श्याम दिवाना,
दीवाना रे दीवाना, राधे का श्याम दीवाना,
हरी भरी धरती, हरा भरा उपवन,
हरी भरी धरती, हरा भरा उपवन,
पूज रहा सारा वृन्दावन, पूज रहा सारा वृन्दावन,
नाच रहा रे बरसाना, राधे का श्याम दिवाना,
दीवाना रे दीवाना, राधे का श्याम दीवाना,
गोरे रंग की राधा प्यारी, गोरे रंग की राधा प्यारी,
साँवली सूरत कृष्ण मुरारी,
साँवली सूरत कृष्ण मुरारी,
राधे का श्याम दिवाना,
दीवाना रे दीवाना, राधे का श्याम दीवाना,
राधा की पायल छम छम बाजे,
छम छम बाजे राधा रानी नाचे,
श्याम ने छेड़ा है तराना,राधे का श्याम दीवाना,
दीवाना रे दीवाना, राधे का श्याम दीवाना,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं