ऊँची चढाई तेरा लम्बा रस्ता भजन लिरिक्स Unchi Chadhayi Tera Lamba Rasta Bhajan Lyrics

ऊँची चढाई तेरा लम्बा रस्ता भजन लिरिक्स Unchi Chadhayi Tera Lamba Rasta Bhajan Lyrics

 
ऊँची चढाई तेरा लम्बा रस्ता भजन लिरिक्स Unchi Chadhayi Tera Lamba Rasta Bhajan Lyrics

ऊँची चढाई तेरा लम्बा रस्ता और चढ़ा नहीं जाता,
इसलिए करवाया मैंने घर में तेरा जगराता माँ,
इसलिए करवाया मैंने घर में तेरा जगराता माँ,

नाचूँगा में गाऊगा माँ चुनरी लाल चढ़ाऊंगा,
आज नहीं मन मेरा बस में बड़ी ख़ुशी मुझे माता,
इसलिए करवाया मैंने घर में तेरा जगराता माँ,

सबको भेजा है माँ बुलावा, जो भी आएगा माँ चढ़ावा,
किसी गरीब की कन्या को मैं, दान करूँगा माता,
इसलिए करवाया मैंने घर में तेरा जगराता माँ,
इसलिए करवाया मैंने घर में तेरा जगराता माँ,

कोई नहीं जिसका उसकी तू, आसपुरा बलजीत की माँ तू,
जन्मों जनम तेरा लाल रहूं मैं, टूटे ना ये नाता,
इसलिए करवाया मैंने घर में तेरा जगराता माँ,
इसलिए करवाया मैंने घर में तेरा जगराता माँ,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

एक टिप्पणी भेजें