रहे हाथ तेरा सर पे हमारे भजन

रहे हाथ तेरा सर पे हमारे भजन

 
रहे हाथ तेरा सर पे हमारे भजन Rahe Hath Tera Sar Pe Hamare Bhajan Lyrics

रहे हाथ तेरा सर पे हमारे
तेरी शरण में जीवन गुज़ारे
हर पल हो हमको दर्शन तुम्हारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा
रहे श्याम जब तक ये जीवन हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा

तुम्ही हो हमारे सुख दुःख के साथी
तुम्ही हो हमारी नैया के मांझी
तेरे सिवा ना कोई दूजा हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा

वो पल कभी ना जीवन में आये
तुमको कन्हैया हम भूल जाएँ
सोनू वो पल हो अंतिम हमारा
छूटे कभी ना ये दामन तुम्हारा
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post